Phone Pay पर अकाउंट कैसे बनाते है? फ़ोन पे द्वारा घर बैठे पैसे कैसे कमाए ?
Phone Pay -: फ़ोन पे एक Online Payment App है जिसमें बहुत प्रकार की सुविधाएँ दी गई है जिसकी मदद से आप किसी भी समय 24 Hour किसी भी तरीके का पेमेंट अपने फ़ोन से कर सकते है , आप अपने फ़ोन से इस एप्लीकेशन की मदद से mobile rechage ,बिजली का बिल ,DTH Recharge , पानी का बिल , LIC Premium का बिल , Postpaid Bill , FasTag Recharge , Google play Redeem Code खरीद सकते है , किसी संस्था को फण्ड डोनेट कर सकते है , सिलेंडर बुक कर सकते है , स्कूल फीस भर सकते है।
Phone Pay में दी जाने वाली सुविधाएँ ?
Phone Pay में सभी प्रकार के सविधाएँ दी गई है जो ऊपर बताया गया है। और इसका पेमेंट gateway भी बहुत अच्छा होता है , कभी भी इस Application से कोई भी पेमेंट करते है तो Pending नहीं होता है ,कहने का मतलब सभी other Application से Phone Pay काफी अच्छा है।
Phone Pay में पेमेंट करने के लिए कितने तरीके है ?
फ़ोन पे में पेमेंट करने के लिए केवल 2 तरीके है ,
Phone पे वॉलेट
Phone पे UPI
(a) Phone पे वॉलेट -: फ़ोन पे wallet फ़ोन पे application के अंदर ही होता है , आप सारे पेमेंट और बिल पेमेंट phone पे Wallet से कर सकते है बस केवल आप UPI वाले पेमेंट नहीं कर सकते है जैसे - किसी के अकाउंट में पैसे नहीं भेज सकते है बाकी सारे काम आप फ़ोन पे वॉलेट से ही कर सकते है-
बिना किसी बैंक आकउंट को लिंक किये भी आप phone पे वॉलेट से सारे काम कर सकते है ?
(b) Phone पे UPI -: Phone पे app एक UPI App भी है जिसे Flipkart ग्रुप ऑफ़ Organization द्वारा लांच किया गया है , जिसकी सारी सेवाएं NPCL (National Payments Corporation of India) द्वारा संचालित की जाती है , Phone पे UPI को Use करने के लिए आपको अपना किसी भी बैंक का Saving Account को link करना होता है Phone पे UPI से ?
अगर आपको नहीं पता है कि UPI क्या होती है? तो कमेंट करिये मैं आपको उसके बारे में भी बताऊँगा क्योंकि सबसे पहले UPI application को Launch किया गया था इसके बाद Phone पे , Google पे application लांच किया गया।
और रही बात इन Application के Popularty की तो ये app तब पॉपुलर हुआ जब इस Application ने अपने Users को Offer देना शुरू किया ,जिससे काफी लोगो को कैशबैक मिला और अभी भी ये app अपने user को कैशबैक दे रहा है ,
अगर आप अपने freinds को इस application का लिंक share करते है तो आपको 200RS कैशबैक मिलेगा।
जो भी कैशबैक Phone पे अपने users को देता है वो Phone पे वॉलेट में क्रेडिट होता है इस लिए आपको अपना फ़ोन पे वॉलेट को activate करना होता है।
मैं आपको सब कुछ बताने वाला हूँ कि कैसे Phone पे को Play Store से Install करना है कैसे link share करना है ? कौन सा लिंक share करना है? आपको प्रत्येक Refer करने पर कितना मिलेगा ?
कौन सी सावधानियाँ अपनानी चाहिए ? तो अब आपको नीचे जो भी बताया जा रहा है ? उसे ध्यान से पढ़ना है? और साथ में Apply भी करते जाना है? तभी आप फ़ोन पे अकाउंट को सही से बना सकते है ?
Phone पे App पर Account कैसे बनाये?
Phone पे पर account बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Android ( Smart Phone ) होना चाहिए?
साथ ही मैं आपका किसी भी बैंक में Saving Account होना चाहिए ? उस बैंक में आपका फ़ोन नंबर लिंक होना चाहिए जो सिम आपके स्मार्टफोन में लगा होना चाहिए ? आपके बैंक में जो मोबाइल नंबर लगा है उस सिम में Unlimited Plan या 49 Rs का plan पड़ा होना चाहिए ? अगर अपने अपने अकाउंट में Jio का सिम लगवाया है तो आपके सिम में कोई भी अनलिमिटेड वाला प्लान पड़ा होना चाहिए जैसे -: 129, 149,249,399,599
यदि आपका सिम Airtel या वोडाफोन है तो आपके सिम में 49 वाला भी प्लान होगा तो भी काम चल जायेगा।
इसके बाद आपके पास सबसे महत्वपूर्ण चीज ( ATM Card ) भी होना चाहिए तभी आप अपने बैंक को Phone पे UPI में लिंक कर सकते है ?
तो अगर short फॉर्म में बताया जाये तो
(a) बैंक अकाउंट होना चाहिए ?
(b) Mobile Number लिंक होना चाहिए ?
(c) Atm Card होना चाहिए ?
(d) सिम में पैसे होने चाहिए ?
नोट -: Phonepe UPI App आपके बैंक अकाउंट से लिंक होती है ,जिससे आप अपने सारे Transactions सीधे अपने बैंक अकाउंट से कर सकते है इसके लिए आपको एक Virtual ID Create करनी होती है , जिसे VPA (Virtual Private Address) कहते है?
आपको Payment recive या send करने के लिए सिर्फ इस VPA को ही किसी के साथ Share करना होता है बाकि आपको अपने बैंक की details किसी को देने की जरूरत नहीं है?
क्योंकि अपना बैंक अकाउंट BHIM UPI ( VPA ) Address से लिंक होता है तथा UPI भारत सरकार और रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित सेवा है, इसलिए यह पूर्णतया सुरक्षित तथा भरोसेमंद है,इस पर किये गए सभी लेन-देन की जानकारी पूर्णतया सुरक्षित होती है-
एक simple भाषा में समझ लीजिये Phone पे सभी लेन-देन करने का जरिया है बाकि सारे काम UPI ही करता है ?
लेकिन अब सवाल यह भी उठता है की जब सारा काम UPI ही करता है तो फिर फ़ोन पे को लोग क्यों इस्तेमाल करते है ?
तो इसका जबाव यह है की मान लो अगर आपने जो बैंक UPI से लिंक करके रखा है उस बैंक में सर्वर नहीं है तो आप Phone पे वॉलेट से सभी काम कर सकते हैं।
साथ ही phone पे अपने यूजर को ऑफर भी प्रोवाइड करता है ? तो यही एक - दो Resion है जिससे लोग फ़ोन पे को Use करते है।
How To Register On Phone पे ?
सबसे पहले आप Play Store से Phone पे का Official Application को Install करें - ( Click Here )
Application Install हो जाने के बाद आपको App को ओपन करना है।
Open करने के बाद आपको वही नंबर से Register करना है जो नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है -
![]() |
| Enter Register Mobile No. |
इसके बाद आपको Otp डालकर verify कर लेना है। verify करने के बाद आपसे आपका नाम पूछेगा और 4 अंक का पासवर्ड Set करने को बोलेगा।
तो आपका जो भी मन करे आप वो पासवर्ड सेट कर लीजिये
फिर दोबारा से कन्फर्म करने को बोलेगा फिर वही पॉसवर्ड को दोबारा से लिख देना है।
इसके बाद आपको अपने फ़ोन नंबर व् पासवर्ड की मदद से एप्लीकेशन में लॉगिन कर लेना है।
![]() |
| Allow All Permission |
![]() |
| My Money ( Button ) |
लॉगिन करने के बाद आपको सबसे नीचे दिख रहे button ( My Money ) पर क्लिक करना है
इसके बाद आपको ( Bank Accounts ) पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको अपना बैंक Search करना है ?
![]() |
| Search Your bank Account |
बैंक मिल जाने पर आपको उस पर क्लिक कर देना है फिर आपको वही sim slot Select करना है जिसमें आपका बैंक वाला नंबर लगा हो।
![]() |
| Select Sim Card Slot |
फिर Continue पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद आपको अपने atm कार्ड के लास्ट के 6 Digit को डालना है ? फिर Expiry date और Year डालना है।
ध्यान रहे लास्ट के ६ digit डालना है ATM के सभी अंक नहीं डालना है।
फिर otp आएगी जो अपने आप Approve हो जाएगी
फिर आपको UPI Mpin सेलेक्ट करने को बोलेगा ?
वहाँ पर आप अपने मन से कुछ भी डाल सकते है?
जैसे - 9900 ,2580 कुछ भी ? जो आपका मन करें ?
फिर आपको दोबारा से वही MPIn डालना है तब जाके आपका बैंक लिंक होगा।
फिर आपको जब भी Next टाइम कोई भी पेमेंट करना होगा अपने बैंक अकाउंट से तो आपको यही MPIN डालना होगा हर बार तभी आपके अकाउंट से transaction होगा।
बिना इस पिन के कोई भी आपके अकाउंट से 1 रुपया भी नहीं निकाल सकता है।
इसलिए इस MPIn को किसी को भी मत बताना।
To Be Continued....










0 Comments